Ayush Next Exam From 2021-22 batch Ayush minister Confirmed: आयुष  स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी आयुष मिनिस्टर ने नेक्स्ट एग्जाम का बैच कन्फर्म किया

0
182
next exam session

आयुष  स्टूडेंट्स के लम्बे प्रयास को आज सफलता हासिल हुई Ayush Next Exam के लिए लगातार आयुष स्टूडेंट जो की BAMS , BHMS ,UNANI SIDDHA के स्टूडेंट है वो देश भर में प्रदर्शन कर रहे थे आज उनको आयुष मंत्रालय के तरफ से खुशखबरी मिल गई है | अब आयुष नेक्स्ट एग्जाम न्यू बैच से लागु होगा जो की 2021-22 batch से लागु होगा AYUSH MINISTER प्रताप राव जाधाव के द्वारा जो कमिटी बने गई थी जिसे 30 दिन के अन्दर अपनी रिपोर्ट पेस करने थे उनके रिकमेन्डेशन के आधार पे आज आयुष मिनिस्टर ने ये बात को स्वीकार कर लिया की Next exam 2021-22 Batch से लागु करना ही उचित होगा और उन्होंने ने इसमें संसोधन करने का आदेश पारित कर दिया है जो की आयुष मंत्रालय को भेज दिया गया है

NEXT EXAM BATCH

आयुष मंत्रालय ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ये कन्फर्म कर दिया है की नेक्स्ट एग्जाम अब न्यू बैच जब से NCISM अस्तित्व में आया है तब से लागु किया जायेगा जिस कारण ओल्ड बैच के स्टूडेंट को छुट प्राप्त हो गया है 2021-2022 बैच के स्टूडेंट तो NCISM सेशन के है अब वो नेक्स्ट एग्जाम दिए बिना अपनी डिग्री हासिल नहीं कर सकते है अब उनके लिए नेक्स्ट एग्जाम अनिवार्य हो गया है

NEXT EXAM NEWS

NEXT EXAM DATE

अभी तक आयुष मंत्रालय के तरफ से नेक्स्ट एग्जाम का डेट नही बताया गया है लेकिन ये संभावित है की नेक्स्ट एग्जाम 2028 में पहली बार करवाया जायेगा जो की न्पुराने बैच के बच्चे के लिए कुश्खाबरी की बात है

NEXT EXAM SESSION

NEXT EXAM ELIGIBILITY

अब नेक्स्ट एग्जाम बस उन स्टूडेंट्स को देने की जरुरत है जो की NCISM के अन्दर आते है वैसे में वो बच्चे जो पुराने बैच के है और अभी तक बैकलॉग के कारण एग्जाम पास नही किये है वो बच्चे को एग्जाम से छुट दिया गया है वो अपने यूनिवर्सिटी के एग्जाम देकर अपनी डिग्री प्राप्त कर सकते है उनको कोई भी यूनिवर्सिटी रोक नही सकता है क्योंकि वो 2021-2022 बैच के नहीं है फिर वो 2024 में ही डिग्री क्यों नही कम्पलीट कर रहे हो |

NEXT EXAM NOTIFICATION

अभी आयुष यूनिवर्सिटी और कॉलेज जो भारत के विभिनः राज्य में स्थित है उनको आयुष मंत्रालय के तरफ दसे नोटिस जरी करके सूचित किया जायेगा की नेक्स्ट एग्जाम किस इयर से प्रभाव में आएगा और किस बैच से प्रभाव में होगा अभी तक प्रेस में और ट्विटर के माध्यम से सूचित किया गया है ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने में समय लगेगा

read more

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here